टीवी जगत के जाने-माने अभिनेता आशीष रॉय का निधन हो गया है। आशीष रॉय टीवी सीरियल्स की दुनिया में एक बेहद चर्चित नाम थे और पिछले कई दिनों से लंबी बीमारी की वजह से जूझ रहे थे। टीवी सीरियल्स की बात करें तो उन्हें सबसे ज्यादा ख्याति और प्रसिद्धि ‘ससुराल सिमर का, सीरियल से मिली थी इसके अलावा उन्होंने और भी कई टीवी धारावाहिकों में काम किया था। जैसे ‘बनेगी अपनी बात’, ‘व्योमेश बक्शी’, ‘यस बॉस’ , ‘बा बहू और बेबी’, ‘मेरे अंगने में’, ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ और ‘आरंभ’ जैसे दर्जनों टीवी शोज में उनका शानदार अभिनय देखा जा चुका है।
आपको बता दें कि आशीष राय लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे। उनकी किडनी में शिकायत थी। इसकी वजह से उन्हें जिंदगी की तकलीफों का सामना करना पड़ रहा था । उम्र के 55वें पड़ाव पर उनकी स्थिति शारीरिक और आर्थिक दोनों तरफ से बुरी होती जा रही थी। बता दें कि आशीष राय दो बार लकवे का शिकार भी हो चुके थे और बीते दिनों सोशल मीडिया पर उन्होंने लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी। उनका डायलिसिस चल रहा था और उन्हें हर दूसरे तीसरे दिन अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे थे । घर में नौकर था जो उनकी देखभाल करता था, लेकिन आखिरकार उनकी हालत गंभीर होती चली गई और जिंदगी का साथ होने छोड़ना पड़ा । आशीष रॉय के निधन की खबर सुनकर कई टीवी कलाकार सदमे में है और उनके घर पहुंच रहे हैं ।
Read More-
The Kapil Sharma Show पर भी Drugs का शिकंजा !